Short Essay on 'Maharana Pratap Jayanti' in Hindi | 'Pratap Jayanti' par Nibandh (142 Words)


महाराणा प्रताप जयंती

'महाराणा प्रताप जयंती' प्रत्येक वर्ष हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को धूम-धाम से मनायी जाती है। यह मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप का जन्म दिन है। उनका जन्म राजस्थान के कुम्भलगढ़ में हुआ था। उनके पिता का नाम महाराणा उदय सिंह व माता का नाम रानी जीवंत कँवर था।

महाराणा प्रताप मेवाड़ के हिन्दू राजपूत शासक थे। वह एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता के युद्ध का प्रारम्भ किया। उन्होंने मुग़ल शासक अकबर के विरुद्ध हल्दीघाटी का प्रसिद्द युद्ध लड़ा।

महाराणा प्रताप जयंती के दिन महाराणा प्रताप की याद में अनेक जगह विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस अवसर पर देश के कई नगरों व गांवों में रैलियों व सभाओं का आयोजन किया किया जाता है। इस दिन विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं समारोहों का आयोजन भी किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu